12. इन्दिरा गाँधी के मन्त्रिमण्डल में मोरारजी देसाई उप-प्रधानमन्त्री भी रह चुके थे। 'उप-प्रधानमन्त्री'
          में प्रयुक्त उपसर्ग हैं?
        (A)  तत्सम उपसर्ग
     (B)  तद्भव उपसर्ग
     (C)  विदेशज उपसर्ग
     (D) देशज उपसर्ग
     उत्तर- (A)
13. 'उल्लंघन' में कौन-सा उपसर्ग हैं?
    (A) उल् 
    (B) उ
   (C) उत् 
    (D) न
   उत्तर- (C)
14.  'बहिर्मुखी' शब्द में कौन-सा उपसर्ग हैं?
    (A) बहिस
   (B) बहि
   (C) बहिर्
   (D) बहिर
   उत्तर- (A)
15. किस शब्द में 'अन्' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ हैं?
    (A) अनिच्छा
   (B) अनुचित
   (C) अनुपम
   (D) अनुगमन
   उत्तर- (D)
16. एक से अधिक उपसर्गों से बना शब्द हैं?
     (A) असुरक्षित
   (B) अत्याचार
   (C) अधकचरा
   (D) पर्यावरण
   उत्तर- (D) 
17. 'स्वयंवर' शब्द में कौन-सा उपसर्ग हैं?
   (A) स्व
   (B) स
   (C) स्वयं
   (D) सम्
   उत्तर- (C) 
18. इनमें से एक उपसर्ग नहीं हैं?
   (A) अ
   (B) स
   (C) कु
   (D) ता
   उत्तर- (D)
19. उपसर्ग युक्त शब्द हैं?
   (A) आहार-विहार
   (B) चढ़ावा-चढ़ाई
   (C) भुलावा-छलावा
   (D) डूबता-बहता
   उत्तर- (A)
20. 'उन्नीस' शब्द में उपसर्ग हैं?
   (A) उत् 
   (B) उत
   (C) उस
   (D) उन
   उत्तर- (D)
21. 'अभ्यागत' शब्द में उपसर्ग हैं?
   (A) अभि
   (B) अ
   (C) अभ्य
   (D) अंभ
   उत्तर- (A)